मुकुंदगढ़।हल्द्वानी उत्तराखंड में फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 19 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित एशियाई कैडेट फेंसिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर एशिया में 17वीं रैंक हासिल करने पर तान्या योगी और लक्षिता महला का शानदार स्वागत किया गया। योगी स्टेडियम में आयोजित इस अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि अघोरी बाबा शैलेंद्रनाथ महाराज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सोलंकी एडीजे झुंझुनूं द्वारा की गई। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को माल, साफा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में बाबा अघोरी शैलेंद्र नाथ ने कहा कि खिलाड़ी और खुशी की एक ही राशि होती है। खिलाड़ी न केवल स्वयं खुश रहते हैं। बल्कि अपनी शानदार साधना से देश व समाज को भी खुश रखते हैं। कार्यक्रम के दौरान दोनों खिलाड़ियों के माता-पिता संगीता योगी, सुभाष योगी, मुनेश और मनोज महला का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर हरिभुवनसिंह, पूजा लीला सोलंकी सहित विभिन्न खेलों के कोच और बड़ी संख्या में अभिभावक एवं योगी स्टेडियम के खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया।