चिड़ावा। पंजाब कैडर के आईपीएस दंपत्ति कस्बे के बावलिया बाबा मंदिर पहुंचे। बाबा के समाधि स्थल पर आईपीएस दीपक पारीक तथा उनकी पत्नी आईपीएस सौम्या पारीक ने बावलिया बाबा मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा के धोक लगाई और मनौतियां मांगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद महामिया तथा युवा प्रवासी उद्यमी विष्णु अग्रवाल अहमदाबाद मौजूद थे।