नवलगढ़।श्री वैश्य समाज सुधार समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित महाराज अग्रसेन जयंती समारोह का उद्घाटन रेखा कपिल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य ललिता देवी विनोद कुमार भगेरिया की अध्यक्षता में हुआ। मीना मानसिंहका, सुशीला नैनसुखा व निशिका गुप्ता मंचासीन रही। अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पाजंली अर्पित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। गीतादेवी बृजमोहन बिरोलिया स्मृति वॉल हैंगिग प्रतियोगिता में प्रथम पायल मुरारका, द्वितीय भानू प्रिया पाडिया, तृतीय संगीता धूत, सांत्वना प्रगति चिरानियां, गिन्नीदेवी बसेसरलाल भगेरिया स्मृति हनुमान चालीसा पाठ में प्रथम नव्या मुरारका, द्वितीय हिया नैनसुखा, तृतीय मोहिता पाडिया व सांत्वना मैहू शाह, रामचरित मानस की चौपाई में प्रथम दक्ष सिंगड़ोदिया, द्वितीय दिव्यांशी धूत व तृतीय ऋद्धम मुरारका, सांत्वना माधव मुरारका, बृजमोहन बिरोलिया स्मृति रंगभरो प्रतियोगिता में प्रथम अनवी अग्रवाल, द्वितीय भव्या शाह, तृतीय दित्या मुरारका, सांत्वना नैतिक धूत आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम रिद्धम मुरारका, द्वितीय दिव्यांशी धूत, तृतीय हिया नैनसुखा, सांत्वना नव्या मुरारका, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम जयेश गुप्ता, हवी अग्रवाल, रिद्धम मुरारका, द्वितीय मेहू शाह, विराट अग्रवाल, जया शाह, तृतीय ध्रुव चिरानियां, वैभव अग्रवाल, दिया शाह, सांत्वना आरव अग्रवाल, हर्षवर्धन अग्रवाल, नव्या मुरारका, दामोदर प्रसाद सोमानी स्मृति बारह महीनों के त्यौहार प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम पायल मुरारका, द्वितीय सुशीला, नैनसुखा तृतीय सरिता छावछरिया, समारोह में समाज के बच्चे युवक, युवतियां, महिलाएं व पुरूषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन लता भगत, दिया बिरोलिया, उषा मानसिंहका, उज्जवला गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में रामगोपाल गुप्ता, कैलाशचन्द्र सिंगड़ोदिया, श्रीकान्त मुरारका, विजय प्रकाश धूत, सर्वेश धरनीधरका, अनिल बिरोलिया, पंकज शाह, सुहित पाडिया, शशि छावछरिया, प्रवीण जैन, ओमप्रकाश गुप्ता, ईश्वर मुरारका, सत्येन्द्र मुरारका, श्रीकान्त पाटोदिया, विनित पाटोदिया, अभिषेक मुरारका, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, तरूण बिरोलिया आदि उपस्थित थे। सोमवार 22 सितम्बर को मुख्य समारोह व पुरूस्कार वितरण समारोह के साथ साथ अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। श्री राजकुमार पुत्र भगवती प्रसाद शाह के सौजन्य से माता माधवी मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन, चाट व आईसक्रीम की व्यवस्था की गई। आज का कार्यक्रम पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा ही सम्पन्न करवाया गया।