खिरोड़।प्रिंस स्कूल बसावा मे जिले की 17 वर्षीय व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग हैंडबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में झुंझुनूं जिले से राज्य स्तर पर चुनी गई छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। प्रिंसिपल मंजू दूत ने बताया कि यह शिविर 21 से 26 सितंबर तक चलेगा और इसमें राजकीय बालिका उमावि बसावा की कुलविंदर कौर और राउप्रावि चैनगढ़ के रवि छात्राओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। निदेशक नवरंगलाल दूत ने शिविर में आई छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान तिलक निकाल कर सभी छात्राओं का स्वागत किया गया। कुलविंदर कौर ने बताया कि इस शिविर के बाद छात्राएं 29 सितंबर से पांच अक्टूबर तक खाटूश्याम जी सीकर में हो रही हैंडबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झुंझुनूं जिले का नेतृत्व करेंगी।