जिला स्तरीय अग्र मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह के लिए अंक तालिकाएं 23 सितंबर तक होगी स्वीकार

0
21

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल एवं भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ेवाला का होगा अग्रसेन शिक्षा अनुरागी सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट झुंझुनूं जो कि जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, का वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 28 सितंबर रविवार को महाराजा अग्रसेन मार्ग स्काउट गाइड मैदान के समीप स्थित अग्रसेन भवन झूंझुनू में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पंजीयन एवं अल्पाहार सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक एवं मुख्य समारोह का आयोजन 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। जिसमें बतौर अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, पूर्व आईएएस कुंजबिहारी गुप्ता, आईपीएस माधव गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम एसई महेश टीबड़ा, स्टेट जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, सीकर एसडीएम निखिल पोद्दार, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां विभा खेतान, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग घनश्याम गोयल, प्रवासी उद्योगपति रमाकांत टीबड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति जयपुर कन्हैयालाल पोद्दार, नगरपालिका चेयरमैन सूरजगढ़ पुष्पा सेवाराम गुप्ता, नगरपालिका चेयरमैन मुकुंदगढ़ मनीष चौधरी, ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जयपुर निवासी राधेश्याम ढंढारिया एवं ट्रस्टीज सहित अग्र समाज की अनेक अग्र विभूतियों की गरिमामयी उपस्थिती रहेगी। कार्यक्रम के समापन पर दोपहर दो बजे से कार्यक्रम में आए हुए सभी अग्रबंधुओं के सम्मान में अग्र प्रसाद का आयोजन भी किया गया है। जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल एवं कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर केएम मोदी ने बताया कि सम्मान समारोह में जिले भर के वे छात्र छात्राएं जिन्होंने एक जनवरी 2024 से अब तक वर्ष 2025 तक में कॉलेज स्तर पर बीकॉम, एमकॉम, बीएससी इत्यादि में 75 प्रतिशत (कला संकाय में 70%) या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं एवं इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले सीए, एमबीए, एलएलबी, इंजीनियरिंग, डॉक्टरी डिग्री प्राप्त करने सहित अन्य प्रोफेशनल डिग्री होल्डर्स व आईएएस, आईपीएस, आरएएस, आरजेएस आदि में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 23 सितंबर तक संबंधित छात्र छात्राएं अपनी मार्कशीट या डिग्री की फोटो कॉपी, आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान मो. 9414080128, सह संयोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार मो. 9414801315 एवं सीए सौरभ रिंगसिया मो. 7597543153 पर जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल एवं सेठ श्रीनेतराम मघराज महिला कालेज झुंझुनूं के भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ेवाला को अग्रसेन शिक्षा अनुरागी सम्मान से नवाजा जाएगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे है ये पदाधिकारी व सहयोगी

कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमामय रूप से संपन्न कराने के लिए आयोजन मंडल के राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, ताराचंद गुप्ता, श्रीकांत मुरारका नवलगढ़, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, निर्मल मोदी, प्रो. केएम मोदी चिड़ावा, डॉ. डीएन तुलस्यान, रघुनाथप्रसाद पोद्दार, सुरेश कानोडिया खेतड़ी, रामस्वरूप देवड़ा मंडावा, संतोष हाकिम मलसीसर, रतनलाल लाठ मलसीसर, नवलकिशोर गोयल सुलताना, अनिल बिरोलिया नवलगढ़, मनोज कुमार गुप्ता सिंघाना, मनोज डाबड़ीवाला पिलानी, मुरारीलाल मुरारका मुकुंदगढ़, राजीव क्याल बिसाऊ, सीए पवन केडिया, रमेश बाछुका चिड़ावा, रमेश सर्राफ धमोरा, बृजेश शाह खेतड़ी, महेश खैराड़ी उदयपुरवटी, सुरेश शाह सूरजगढ़, सुशील रूंगटा मंड्रेला, सीए सौरभ रिंगसिया, अंकित चुड़ैलेवाला, आकाश अग्रवाल, अभिषेक सर्राफ, दिव्यांशु टेकड़ीवाल, गोपाल जालान, केतन गाडिया, माधव तुलस्यान, मोहित अग्रवाल, वैभव मोदी, अंकित पोद्दार, राहुल जालान, रोहित टीबड़ा, सचिन झुंझुनूंवाला, योगेश खंडेलिया, एडवोकेट आशीष केजड़ीवाल, एडवोकेट आशीष कानोडिया, हरिश तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, कैलाशचंद्र सिंघानिया, सीए आयुष गुप्ता, सीए नितिन गुप्ता, सीए मनीष मित्तल, सीए भवानीशंकर मोदी एवं सीए प्रशांत तुलस्यान सहित अन्य अग्रबंधु कार्यकर्ता प्रयासरत हैं।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here