

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनू प्रगति संस्थान (जेपीएस) द्वारा सर्व समाज के लिए फिट इंडिया खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत झुंझुनूं एकेडमी खेल ग्राउंड पर 21 सितंबर को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक अशोक केडिया एवं सह संयोजक सीए पवन केडिया के संयोजन में होगा। जिसमें सिंगल एवं डबल मैच अंडर—17, अंडर—25 एवं 25 से ऊपर उम्र की महिला एवं पुरुष दोनों के लिए किया जाएगा। जिसमें सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं नगद अवॉर्ड दिए जाएंगे। मैच में भाग लेने वाले सभी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस सिंगल के लिए 300 सौ रुपए एवं डबल के लिए 500 सौ रुपए निर्धारित है। जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी एवं सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन सुबह आठ बजे शुरू होगा। जिसके बाद विधिवत रूप से अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन 9.15 बजे ड्रॉ निकालने के पश्चात होगा। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मैच समाप्ति के पश्चात 5.30 बजे सायंकाल होगा। सभा में तय किया गया कि संस्थान द्वारा सर्वसमाज के लिए माह अक्टूबर में एक अक्टूबर को वृद्धजन दिवस के अवसर पर वर्ष 85 या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन्स का सम्मान कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कृतज्ञता दिवस के रूप में संयोजक हरिराम महण एवं सह संयोजक शिवचरण पुरोहित के संयोजन में होगा। कार्यक्रम मुनि आश्रम स्थित पाटोदिया सभागार में दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके बाबत विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सभा में झुंझुनूं प्रगति संस्थान के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, प्रमोद खंडेलिया, कुरड़ाराम धींवा, प्रमोद कुमार शर्मा चोटिया, योगेश खंडेलिया, डॉ. आशीष अग्रवाल, सीए पवन केडिया, अशोक केडिया, शिवचरण पुरोहित, डॉ. डीएन तुलस्यान, अशोक शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र जोशी, डॉ. हनुमान प्रसाद, आकाश मोदी, सत्यनारायण शर्मा एवं भंवरलाल स्वामी उपस्थित रहे।











