छात्र वर्ग में आईबीएन गुढ़ा व छात्रा वर्ग में बनगोठड़ी की टीम रही विजेता

कोलसिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेवा की ढाणी में चल रही 14 वर्षीय जिला स्तरीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता संयोजक रामचन्द्र जाखड़ व प्रिंसिपल रायसिंह महला ने बताया कि छात्रा वर्ग में फाइनल मुकाबला में राउमावि ढेवा की ढाणी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगोठड़ी के बीच खेला गया। जिसमें बनगोठड़ी की टीम विजेता रही। तीसरे स्थान पर राउमावि कारी की टीम रही। वहीं छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला आईबीएन गुढा व डीवीपी डूंडलोद के बीच खेला गया। जिसमें आईबीएन गुढा की टीम विजेता रही। तीसरे स्थान पर विवेकानंद शिक्षण संस्था सरदारपुरा छापड़ा की टीम रही। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों का ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र वर्ग में आईबीएन गुढा के इशांत को तथा छात्रा वर्ग में राउमावि बनगोठड़ी की अर्पिता को बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया। प्रधानाचार्य रायसिंह महला ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि नवलगढ़ सीबीईओ आत्माराम थे। अध्यक्षता जिपस बीरबल गोदारा ने की। विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ नेकीराम पूनियां, शंकरलाल सैनी, धर्मपाल खैरवा, रामचंद्र जाखड़, जयपाल डूडी, कुलदीप पूनियां, अशोक सैनी, नाहर सिंह थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले तथा स्कूल में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया।











