
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ज्योतिष पुंज ग्लोबल फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ज्योतिष सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को होटल ग्रीन लॉन्ज बैंक्वेट पिरागढ़ी मे संपन्नन्न हुआ। जिसमें जिले के शिमला निवासी ज्योतिषाचार्य अभिमन्यु पाराशर को ज्योतिष व हस्तरेखा के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवाओं के लिए तथा ज्योतिष पुनरूत्थान में उनकी विद्वतापूर्ण उपलब्धि एवं योगदान करने पर कार्यक्रम संयोजक अश्वनी गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिष पुंज ग्लोबल फाउंडेशन प्रख्यात ज्योतिषाचार्य अंक शास्त्री विजय ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र,, मोमेंटो ज्योतिष पुंज ग्लोबल अवार्ड 2025 प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान मिलने पर प्रमुख समाजसेवी गोपाल भाई, शिमला सरपंच रीना देवी, प्रिंसिपल डॉ. जगदीप यादव, बजरंगलाल यादव बबलू, पुरुषोत्तम शर्मा, राजेंद्रसिंह युवा नेता, धर्मपाल, पंडित गोविंदराम शर्मा, ओंकारमल शर्मा, पूर्व प्राचार्य रामावतार जेवरिया व नरेश सैनी आदि ने बधाई दी।











