
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ जिला झुंझुनूं द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में बुधवार को स्थानीय अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर पर समारोह पूर्वक एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। प्रसाद वितरण किए गए तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डिस्कॉम महामंत्री देवकरण सैनी ने बताया कि प्रतिवर्ष भारतीय मजदूर संघ 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती अपने राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाता है। भगवान विश्वकर्मा संगठन के आराध्य देव है। निर्माण एवं रचना के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा हर युग में निर्माण के रचयिता रहे हैं। जिला महामंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज का दिन हमें राष्ट्र निर्माण हेतु सतत प्रयासरत रहने के संकल्प लेने का दिन है। कार्यक्रम के दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष द्वारकाप्रसाद, कोषाध्यक्ष रघुवीरसिंह, सयुंक्त महामंत्री विकास कुमार, जिला मंत्री सत्येंद्र झाझड़िया, विजयपाल, सज्जनसिंह, बलबीरसिंह, तौफीक अहमद, विशाल करणावत, जगदीश पारीक, ज्ञानप्रकाश सैनी, मुकेश सैनी, विजेंद्रसिंह शेखावत, ग्रामीण सचिव नवीन डांगी आदि मौजूद रहे।











