पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर जुटे पदाधिकारी, विधायक हरलाल सहारण ने साझा की कार्यक्रम रूपरेखा
चूरू।शहर के सैनिक बस्ती स्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के आवास पर मंगलवार को भाजपा सेवा पखवाड़ा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरलाल सहारण मौजूद रहे।विधायक सहारण ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के ऐतिहासिक शासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान है। उन्होंने कहा कि भाजपा का फोकस किसानों, मजदूरों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण पर है। विधायक ने किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, जीएसटी सुधार जैसे फैसलों को प्रधानमंत्री की संवेदनशील और दूरदर्शी सोच का परिचायक बताया। साथ ही विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सेवा पखवाड़ा को ईमानदारी और उत्साह के साथ सफल बनाएं।उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन राजकीय भर्ती अस्पताल पार्क में रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कैंप आयोजित किए जाएंगे।भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा को सर्वोपरि मानते हैं और संगठन का उद्देश्य हर योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।इस अवसर पर उपजिला प्रमुख महेंद्र न्यौळ, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राकसिया, श्रीराम पीपलवा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे














