जीएसटी दरें कम करने के बाद विकास को मिलेगी गति — भांबू

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कमी को लेकर झुंझुनूं में मंगलवार को बीजेपी की तरफ से जीएसटी फॉर नेक्स्ट जनरेशन प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसे विधायक राजेंद्र भांबू ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा तथा भाजपा जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा मौजूद थे। विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के विचार के साथ काम करते है। इसलिए उन्होंने पहले तो कई प्रकार के अलग—अलग टैक्सों को एक करके जीएसटी लागू की। इसके बाद अब जीएसटी फॉर नेक्स्ट जनरेशन के तहत काफी सारे प्रॉडक्ट में जीएसटी की कमी करके आमजन को सीधा सीधा लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी फॉर नेक्स्ट जनरेशन से जीडीपी बढेगी और विकास की गति तेज होगी। इस मौके पर अभियान के सह संयोजक अजय चाहर, चंद्रप्रकाश शुक्ला भी उपस्थित रहे।

“वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान | कांग्रेस का प्रदर्शन | सांसद, विधायक हुए शामिल | Churu Congress Rally

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here