
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विश्वकर्मा ग्रुप झुंझुनूं एवं सर्व समाज के सहयोग से 17 सितंबर बुधवार को श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के अवसर पर द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिला मुख्यालय स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर कारूंडिया रोड में सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति ने बताया कि पिछले वर्ष आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर को समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला था। इस बार भी सभी सर्वसमाजबंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस मानव सेवा के पुनीत कार्य में सहभागी बनें और आयोजन को सफल बनाएं। रक्तदान शिविर के संयोजक विनोद सिद्धड़ ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और यह ऐसा पुण्य कार्य है। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। समाजबंधुओं तथा सर्व समाज के सहयोग से शिविर में अधिकाधिक यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। सर्व समाज के लोगों से अपील की गई है कि रक्तवीरों का मनोबल बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भी शिविर स्थल पर पहुंचे। स्वयं स्वेच्छा से रक्तदान कर अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। आयोजन समिति ने कहा है कि अधिक से अधिक भागीदारी से शिविर को सफल बनाना ही सभी समाजबंधुओं का लक्ष्य होना चाहिए। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के आयोजन से न केवल जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध होगा बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी मजबूत होगी। आयोजन समिति ने बताया कि इस मौके पर विद्वान पंडितों के सानिध्य में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर विश्व मंगल की कामना की जाएगी।











