
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति जयपुर एवं लॉयंस क्लब झुंझुनूं के आर्थिक सौजन्य से शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में आयोजित किया गया। जिसमें 107 रोगियों का पंजीयन कर उनकी बीपी, शुगर की निशुल्क जांच की गई। पंजीकृत किए गए रोगियों में से 20 रोगियों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनका 17 सितंबर बुधवार को शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। झुंझुनूं से जयपुर एवं ऑपरेशन के पश्चात जयपुर से झुंझुनूं ऑपरेशन कर दवाइयां निशुल्क प्रदान कर उन्हें झुंझुनू गंतव्य पर छोड़ा जाएगा। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. जावेद, तान्या, जीएनएम मुकेश, परमिनंद्र, सविता, करणसिंह ने आई शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर के प्रायोजक एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, लॉयन डॉ. एनएस नरूका एवं लॉयन शिवकुमार जांगिड़ थे। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन भागीरथप्रसाद जांगिड़, प्रांतीय सलाहकार एमजेफ लॉयन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, क्लब संरक्षक एसएन शर्मा, लॉयन शकुंतला पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष लॉयन डॉ. बबिता कुमावत, लॉयन महिपालसिंह, लॉयन मूलचंद सैनी, मुबारक अली पठान, लॉयन कैलाश सिंघानिया, लॉयन रामप्रताप कुमावत, लॉयन डॉ. उम्मेदसिंह सहित अन्यजन उपस्थित रहे। निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर के संयोजक एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार थे।












