झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंगलवार को नव तहसील भवन में ग्रामीण सेवा शिविर-2025 की तैयारी बैठक का आयोजन एसडीएम कौशल्या बिश्नोई की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में तहसील क्षेत्र के समस्त फिल्ड स्टाफ एवं कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में ग्रामीण सेवा शिविर-2025 के संबंध में एसडीएम ने आवश्यक निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रत्येक पटवारी को उनके पटवार हल्का के समस्त काश्तकारों की समस्याओं के बारे में पता रहना चाहिए और समाधान की दशा में प्रयास करना चाहिए। साथ ही राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण सेवा शिविर-2025 को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाना चाहिए। तहसीलदार महेंद्र सिंह मूंड ने बताया कि सहमति से रास्ता प्रकरणों का शत प्रतिशत समाधन उक्त शिविरों में किया जावे एवं अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में ग्गामीणों की उपस्थित के लिए प्रचार प्रसार कर काश्तकारों—पक्षकारों को शिविर का लाभ पहुंचाए। बैठक में नायब तहसीलदार अभिषेक मीणा, राजेश बजाड़ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, शारदा देवी सहायक प्रशासनिक अधिकारी सहित समस्त कार्मिक उपस्थित थे।