झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चनाना पब्लिक स्कूल चनाना की मेजबानी में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को भी कई रौचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का समापन बुधवार को होगा। मंगलवार को 17 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाकामांडी ने पैनोरमा वर्ल्ड स्कूल गुढ़ागौड़जी को, सेठ शिवदत्तराय स्कूल बड़ागांव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलाली को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजाडी खुर्द ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरोड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराय को, सरस्वती बाल मंदिर बलवंतपुरा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोयल को, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सांवलोद ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखोद को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली ने मुकुंदगढ़ सेंट्रल एकेडमी मुकुंदगढ़ को, संस्कार एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय पापड़ा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलाखेड़ा को, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरोड़ को, सेठ शिवदत्त राय स्कूल बड़ागांव ने सरस्वती बाल मंदिर स्कूल बलवंतपुरा को हराया। इसी प्रकार 19 वर्षीय छात्रा कबड्डी में चनाना पब्लिक स्कूल चनाना ने सरस्वती बल विद्या मंदिर बलवंतपुरा को, राजकीय जेके मोदी बालिका विद्यालय झुंझुनूं ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेहीकलां को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान अनिता कादयान, बीरमा, प्रज्ञा, मुनेश, सुमन, उर्मिला, संतोष, सुनिता ओला, सुनिता चौधरी, विनोद ढाका, वनीषा ने निर्णायक स्कोरर, टाइम कीपर की भूमिका निभाई। पर्यवेक्षक सुशीला मूंड ने प्रतियोगिता की प्रभावी मॉनिटरिंग की। संचालन व्याख्याता भुवनेश कुमार व मनोज लंबोरिया ने किया। संस्था के प्रधानाचार्य मनजीत सिंह व संस्था के निदेशक राजकुमार मूंड की देख-रेख में तीसरे दिन की खेलकूद प्रतियोगिता सही ढंग से संपन्न हुए। समापन समारोह बुधवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भांबू होंगे। अध्यक्षता पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण होंगे।