कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिम्मेदारियां बांटी

0
45

चिड़ावा।शहर में स्टेशन रोड स्थित कृष्णा ग्रेटर मैरिज गार्डन में 24 सितंबर को श्याम दरबार सजाया जाएगा। इस भव्य आयोजन को लेकर युवा नेता सुरेश भूकर के संयोजन में आयोजन समिति लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। भूकर ने बताया कि 24 सितंबर को शाम को होने वाले कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसी क्रम में श्री श्याम दरबार की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विवेकानंद चौक के हरिदास सेवा सदन में बैठक व्यवस्था, वॉलेंटियर, पानी, पार्किंग, एंट्री, एग्जिट सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम में अनुमानित भीड़ 10 हजार मानते हुए कम से कम 300 वॉलेंटियर तैनात करने, सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को कार्यक्रम से जोड़ने, सभी को अलग अलग व्यवस्था सौंपने पर सहमति बनी। इस दौरान अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी, संदीप हिम्मतरामका, अनिल रामभरोसे, रमेश स्वामी, श्रीराम परिवार अध्यक्ष सुरजीत सैनी, आशीष जांगिड़, गौरक्षा दल के बाबूसिंह राजपुरोहित, अनूप भाटी, विनय सोनी, राजेश वर्मा, विवेकानंद मित्र परिषद के संरक्षक रोहिताश्व महला, बबलू गोयल, इंद्र सूरजगढ़िया, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल मंड्रेलिया, जतिन जांगिड़, विनोद लक्खा, श्री कृष्ण गौशाला के कोषाध्यक्ष सीए राहुल भीमराजका, विकास पायल, बिट्टू झाझड़िया, प्रमोद यादव, देवानंद चौधरी, विशाल मोदी, प्रशांत जांगिड़, पीयूष बाछुका, विक्रांत राजपूत, आकाश योगी, निशांत शर्मा, वरुण रॉय (बिन्नी), जॉनी सैनी, रवि स्वामी, राहुल चंदेलिया, आशीष सैनी, डीके योगी आदि ने आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर कई गणमान्य जन मौजूद रहे।

सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की तैयारी | राजेंद्र राठौड़ आवास पर अहम बैठक | BJP Churu News 2025

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here