झुंझुनूं जिले में 12 साल की नौकरी में दो गेलेंट्री प्रमोशन वाले वाले पहले पुलिसकर्मी बनें

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एजीटीएफ चिड़ावा के प्रभारी हैड कांस्टेबल शशिकांत शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पदोन्नति व कार्मिक बिपिन कुमार पांडे ने एएसआई का गेलेंट्री प्रमोशन दिया है। 32 साल के शशिकांत शर्मा महज साढ़े बारह साल की नौकरी में दो गेलेंट्री प्रमोशन प्राप्त करने वाले झुंझुनूं जिले के संभवतया पहले पुलिसकर्मी बन गए है। हालांकि झुंझुनूं जिले के वीरेंद्र यादव को भी दो—दो गेलेंट्री प्रमोशन मिले है। लेकिन शशिकांत को उनके बजाय पुलिस सेवा में काफी कम समय हुआ है। 2013 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए शशिकांत शर्मा को 2019 में सबसे पहले जिला स्पेशल टीम में शामिल किया गया था। महज दो साल में कांस्टेबल के रूप में शशिकांत शर्मा ने हार्डकोर बदमाशों और गैंगों को पकड़ने और पकड़वाने में उल्लेखनीय कार्य किया था। जिसके चलते उन्हें 2021 में कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल के पद पर गेलेंट्री प्रमोशन देकर प्रमोट किया गया। इसके बाद अब उन्हें हैड कांस्टेबल से एएसआई पद पर गेलेंट्री प्रमोशन दिया गया है। शशिकांत शर्मा वर्तमान में एजीटीएफ चिड़ावा कैंप के प्रभारी है और मूल रूप से डूमोली कलां के रहने वाले है। चिड़ावा में लालचंद पेड़ेवाले के मालिक से फिरौती मांगने और दुकान पर फायरिंग करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ में भी शशिकांत शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके अलावा गैंगवार रोकने, नशा व हथियारों की तस्करी रोकने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण टास्क को शशिकांत ने पूरा किया। जिसके चलते उन्हें अब पुलिस सेवा का दूसरा गेलेंट्री प्रमोशन दिया गया है। जयपुर रेंज के आठ पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है। जिसमें झुंझुनूं जिले से और हैड कांस्टेबल से एएसआई का प्रमोशन सिर्फ शशिकांत शर्मा का नाम है। इसके अलावा अन्य सात का प्रमोशन कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल के पद पर किया गया है। जो सीकर, दौसा व भिवाड़ी जिले के रहने वाले है।











