स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण का विरोध

0
4

कलेक्ट्रेट पर धरना दिया, प्रदर्शन भी किया

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्मार्ट मीटर और बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली उपभोक्ता स्मार्ट हटाओ संघर्ष समिति झुंझुनूं के बैनर तले जिला कलेक्टर झुंझुनूं परिसर के सामने धरना व सभा का आयोजन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर झुंझुनूं से मिला व ज्ञापन पेश किया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के फूलचंद ढेवा ने की। धरना स्थल पर स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, बिजली का निजीकरण करना बंद करो, स्मार्ट मीटर के नाम से बिजली उपभोक्ताओं की लूट बंद करो, हाथों में तख्तियां लिए नारे लगा रहे थे। विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पहले से ठीक काम कर रहे बिजली मीटरों को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं तथा बिजली का निजीकरण किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर मीटर लगाए गए हैं उनके भारी बिल आ रहें हैं तथा पहले दो माह से बिल आता था। अब हर महिने भांति भांति के सरचार्ज लगाकर उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है। ये सब कम्पनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जिसे आम उपभोक्ता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अतिवृष्टि के कारण जिले के किसानों की पूरी फसल चोपट हो गई है। जिसकी शीघ्र गिरदावरी करवाई जाकर मुआवजा दिलाया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। विरोध सभा को क्रांतिकारी किसान यूनियन के संयोजक पोकर सिंह झाझड़िया, शहीद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक बजरंगलाल एडवोकेट, किसान सभा के सुमेर बुडानिया, मुस्लिम न्याय मंच के इमरान बडगुजर, सद्भावना मंच के युनूस अली भाटी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष नेमीचंद पूनियां, कैप्टन मोहनलाल, एडवोकेट फूलचंद बर्बर, परित्राण कालेर, बलवान बलवदा ने सम्बोधित किया। इसके अलावा उम्मेद सिंह कृष्णियां, रामनारायण झाझड़िया, अजीत अली, दयानंद जानूं, रामनिवास बेनीवाल, भगतसिंह कालेर, महावीर प्रसाद जांगिड़, दयानंद चाहर, लक्ष्मीनारायण, अस्मत अली, भागीरथ कपूरिया, श्यामलाल कालेर, श्रीचंद कालेर, दयानंद चौराड़ी, बनवारीलाल, बच्चनसिंह मीणा, लीलाधर डिग्रवाल, त्रिलोक सिंह, रायसिंह, धर्मपाल डारा, किशनलाल नायक, रामदेव गढवाल, बलबीर झाझड़िया के अलावा बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता उपस्थित थे। संचालन बजरंगलाल एडवोकेट ने किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here