पांच दिवसीय महिला कृषक भ्रमण दल रवाना

0
36

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आत्मा योजनान्तर्गत सोमवार को 45 महिला कृषकों का भ्रमण दल नवलगढ़ से रवाना हुआ। नवलगढ़ के सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय से उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़, सहायक निदेषक कृषि (विस्तार) नवलगढ रोहिताश ढाका व कृषि अधिकारी नवलगढ मोनिका जाट ने अंतराराज्य पांच दिवसीय कृषक भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग के उप निदेशक शीशराम जाखड़ ने बताया कि पांच दिवसीय महिला कृषक कृषि विज्ञान केंद्र चौमूं (जयपुर), कृषि उपज मंडी समिति (फल एवं सब्जी) अजमेर, राष्ट्रीय बीजीय मषाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी फार्म, कृषि विज्ञान केन्द्र अजमेर, कृषि विज्ञान केन्द्र राजसमन्द, कृषि विज्ञान केन्द्र मडगांव व एमपीयूटी उदयपुर, केवीके व राजहंस नर्सरी चित्तौड़गढ का भ्रमण करेंगे तथा इस पांच दिवस के दौरान जैविक खेती, हाईटेक उद्यानिकी, पषुपालन, नर्सरी प्रबंधन तकनीकी, मसाला खेती, वर्षा जल संरक्षण, प्राकृतिक खेती, विभिन्न रबी फसलों की किस्में कीट प्रबंधन सहित नवीनतम कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। भ्रमण के प्रभारी कृषि अधिकारी नवलगढ़ सुभाषचंद्र सीगड़, कृषि पर्यवेक्षक डूमरा मंजू व कृषि पर्यक्षक कृष्णा कटेवा होगी। इस अवसर पर कृषि अधिकारी नवलगढ़ जगदीशप्रसाद सैनी, रतेरवाल सीड्स चिड़ावा के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा, जय श्री बीज भंडार के प्रोपराइटर रणवीर सिंह, हनुमान बीज भंडार खिरोड़ के प्रोपराइटर नरोतम व 45 महिला कृषक उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here