चिड़ावा । सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल 24 सितंबर को झुंझुनूं के चिड़ावा आएंगे। वे यहां पर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है। चिड़ावा के श्रीश्याम मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद सुरेश भूकर ने बताया कि 24 सितंबर को शहर के कृष्णा ग्रेटर मैरिज गार्डन में शाम सवा सात बजे से कन्हैया मित्तल अपने प्रसिद्ध भजनों से बाबा का गुणगान करेंगे। इस दिन शिव नगरी भी बाबा श्याम के रंग में रंगी नजर आएगी। कार्यक्रम को लेकर श्रीश्याम भक्तों में उत्साह है। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को बाबा श्याम के रंग में रंगने की तैयारियां की जा रही है। पोस्टर विमोचन के वक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश मालानी, पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल मंड्रेलिया, अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी, हास्य कलाकार अंकिता योगी, अनिल निजामपुरिया, पूर्व पार्षद मनोहरलाल जांगिड़, मंदिर महंत राजू शर्मा, संदीप हिम्मतरामका, महावीर मालानी, रविकांत कौशिक पचेरीवाला, सुनिल लाटा, बबलू गोयल, राजेश वेद, देवानंद चौधरी, रमेश स्वामी, दिनेश महाजन, सत्यनारायण चौधरी, अशोक मालानी, सोनू मंड्रेलिया, इंद्र सूरजगढ़िया, अनूप भीमराजका, अभिषेक लांबीवाला, अशोक गोयल, देवकीनंदन योगी, रजनीकांत ककरानिया पिंटू, सीए राहुल भीमराजका, दीपक नेहरा, सूर्यप्रकाश चौधरी, आकाश योगी और जॉनी सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |