झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान महिला कल्याण मंडल झुंझुनूं द्वारा जिले में सप्ताहांत जागरूकता कार्यक्रम के तहत धार्मिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने भागवत कथा के मध्य बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को अपना समर्थन दिया। वहीं कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनसीन एजाज नबी ने बाल विवाह का विरोध करते हुए पैगम्बर मोहम्मद का भी संदेश दिया और बताया कि देश के कानून को माना जाना अनिवार्य है। सप्ताहांत जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिले के नवलगढ़ रामदेव मंदिर, चिड़ावा में भागवत कथा के साथ अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सर्व समाज से बाल विवाह का विरोध करने की अपील की गई।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन
GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |