बुहाना । विप्र फाउंडेशन (विफा) की महिला जिलाध्यक्ष ममता शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विफा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सोनाक्षी वशिष्ठ तथा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी डॉ. आशा शर्मा की अनुशंसा पर बुहाना उपखंड के भालोठ निवासी श्रद्धा शर्मा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। यह नियुक्ति विफा के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। श्रद्धा शर्मा की समाज में निष्ठा, सक्रियता और समर्पित भावना को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उमाशंकर महमिया ने बताया कि श्रद्धा शर्मा, जो वर्तमान में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, जो पंचायत सहायक रहते हुए पंचायत के कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने में जिला प्रशासन जिला स्तर पर सम्मानित सम्मानित हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवा प्रदान की और पर्यावरण संरक्षण और पशु-पक्षी प्रेमी के रूप में उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन तथा शिक्षा व पंचायत स्तर पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसके लिए वे उपखंड स्तर पर सम्मानित भी हो चुकी हैं। उनकी यह नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रों में महिला जागृति और समाज हित के कार्यों को नई गति प्रदान करेगी। श्रद्धा शर्मा की नियुक्ति पर विफा के संरक्षक डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. विद्या पुरोहित, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. शशि मोरोलिया, गुरदयाल शर्मा तथा एडवोकेट नरेश भारद्वाज ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि श्रद्धा शर्मा का चयन ग्रामीण महिलाओं के उत्थान और सामाजिक कार्यों में मजबूती लाने का माध्यम बनेगा I