मुकुंदगढ़ । कस्बे में स्थित पीएमश्री रमादेवी मुरारका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बड़े उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनाक्षी तंवर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं को हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने भाषण, वाद विवाद, कविता, पाठ एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया की हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इस मौके पर विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।