जिला कलक्टर अभिषे​क सुराणा ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में दिए निर्देश

0
3

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की समीक्षा बैठक में वित्तीय समावेशन शिविरों व विभिन्न विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा करते हुए बैंकर्स को समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि वित्तीय समावेशन शिविरों में आमजन को बीमा योजनाओं में अधिकतम लाभान्वित करें। केन्द्र व राज्य सरकार की मंशानुरूप फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति में बैंकर्स का अधिकतम समन्वय सुनिश्चित हो। वित्तीय समावेशन शिविरों में बीमा योजनाओं पर विशेष फोकस करें तथा आमजन को जागरूक करते हुए अधिकतम लोगों को इनरोल किया जाए। अटल पेंशन योजना के बारे में आमजन को जागरूक करें। इसी के साथ स्वयं सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने में संवेदनशीलता रखें। उन्होंने कहा कि बैंकर्स जिले में आमजन को बेहतरीन बैंकिंग सेवाओं का लाभ दें। सरकार द्वारा आमजन को स्वरोजगार व अनुदान दिए जाने वाली योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले। योजनाओं में प्राप्त आवेदनों में यथासंभव अधिकतम स्वीकृतियां जारी की जाएं। उन्होंने बैंकों की परफॉर्मेंस को बेहतरीन रखने व निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न राजकीय योजनाओं में बैंकों की प्रगति की समीक्षा की और विभागीय समन्वय से सुधार करने के निर्देश प्रदान किए।सुराणा ने डिस्कॉम अधिकारियों को पीएम सूर्यघर योजना के बारे में अधिकाधिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाकर बैंकों के समन्वय से लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यमी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम स्वनिधि योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, वित्तीय समावेशन व सामाजिक सुरक्षा शिविरों, वसूली, प्रधानमंत्री फसल ​बीमा योजना आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों व बैंकर्स को निर्देश दिए। एलडीएम राहुल गोले ने बैठक का संचालन करते हुए 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही पर जिले में कार्यरत बैंकों के ऋण-अनुपात, वार्षिक साख योजना के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति, राजकीय ऋण योजनाओं के लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति, स्वयं सहायता समूहों को ऋण, वित्तीय समावेशन व जन सुरक्षा शिविरों की प्रगति सहित बिन्दुओं की जानकारी दी। इस दौरान एसीईओ दुर्गा ढाका, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, भारतभूषण पूनिया, डिस्कॉम एक्सईएन एनके पारी​क सहित अधिकारी व बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान वक्फ बोर्ड ने भेजी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री | Ashok Gehlot | Wakf Board Relief

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here