विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम में झूम शिविरार्थी
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बीएसटीसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर अंतिम दिन विशाल कैंप फायर कार्यक्रम का आयोजन उपभोक्ता प्रतितोष आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज मील के मुख्य आतिथ्य, कौशल्या बिश्नोई उपखंड अधिकारी झुंझुनूं की अध्यक्षता एवं स्काउट गाइड जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा के मार्गदर्शन तथा रेलवे वाणिज्यिक अधिकारी ओमप्रकाश आर्य एवं स्थानीय संघ प्रधान नवलगढ़ प्रधान मुरली मनोहर चौपदार के विशिष्ट अतिथि में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विशाल कैंप फायर कार्यक्रम में छात्रा अध्यापिकाओं ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी कार्यक्रमों की राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुति एवं नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। राजस्थानी वेशभूषा में सजी-धजी छात्रा अध्यापिकाओं को देखकर लग रहा था मानों भारतीय संस्कृति साकार हो रही हो। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विशाल कैंप फायर अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि भारतीय संस्कृति का संरक्षण स्काउट गाइड के माध्यम से बखूबी किया जा रहा है। इन बेटियों के माध्यम से समाज में सुधारात्मक एवं रचनात्मक कार्य बेहतरीन तरीके से किए जा सकते हैं। इस दौरान मील ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियमों की जानकारी दी एवं प्रेरित किया कि किसी भी सामग्री को खरीद के समय बिल आवश्यक रूप लेंगे। इस दौरान अध्यक्ष पद से बोलते हुए उपखंड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई ने कहा कि बालिकाओं को अपने जीवन का ध्येय बनाकर निरंतर आगे बढ़ाना है एवं न केवल शिक्षक अपितु प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य उच्च सेवाओं में जाना चाहिए। एसडीएम ने स्काउट गाइड के अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुशासन ही प्रगति की कुंजी है। इस अवसर पर स्काउट गाइड के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले की स्काउट गाइड राजस्थान में सिरमौर है एवं यहां पूरे समर्पण, सेवा, त्याग एवं उत्कृष्टता के साथ शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक बन सके। इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर यादराम आर्य, रामानंद आजाद, रामदेव सिंह, सेवानिवृत्त सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी, दिनेश कुमार डॉ. अनिता चौधरी, विक्की कुमार, सुरेश यादव सहित सैंकड़ों छात्रा अध्यापिकाएं उपस्थित रही।