सांसद राहुल कस्वां ने शिक्षा सचिव से की मुलाकात, चूरू के स्कूलों में नए कमरों के निर्माण और मरम्मत को लेकर की

0
37

झालावाड़ की घटना के बाद हुए सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे, चूरू क्षेत्र में 1800 से अधिक नए कक्षों की जरूरत; पुराने जर्जर कक्ष बन सकते हैं हादसों का कारण

जयपुर। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को जयपुर में शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र की शैक्षिक समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख सचिव को अवगत कराया कि क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में कक्षों की भारी कमी है तथा कई स्कूल भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में हैं।सांसद कस्वां ने बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र में 1800 से अधिक नए कक्षों के निर्माण की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में झालावाड़ की एक दुःखद स्कूल भवन दुर्घटना के बाद कराए गए एक व्यापक सर्वे में यह सामने आया है कि हजारों स्कूलों में कमरों के पुनर्निर्माण या मरम्मत की जरूरत है। कई ऐसे विद्यालय हैं जहां कक्ष पूरी तरह अनुपयोगी हो चुके हैं और वे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।उन्होंने मांग की कि समय रहते भारत सरकार की समग्र शिक्षा योजना (समसा) के अंतर्गत प्रस्ताव भेजकर निर्माण और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। इसके अलावा, पूर्व में भेजे गए अनेक प्रस्ताव वर्षों से स्वीकृति की प्रतीक्षा में लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र स्वीकृत करने की आवश्यकता है।सांसद कस्वां ने सुझाव दिया कि स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद निधि या अन्य किसी योजना के तहत स्मार्ट क्लासेज़ को लागू कर बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा सकता है, जिससे शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here