तमिलनाडु हिंदी साहित्य अकादमी सम्मान समारोह में चिड़ावा के लेखक महेश कुमार शर्मा आजाद की भागीदारी

0
12

दक्षिण भारत की सांस्कृतिक और साहित्यिक यात्रा पूरी कर लौटे गृहनगर

चिड़ावा।तमिलनाडू हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा चैन्नई में आयोजित सम्मान समारोह, राष्ट्रीय सेमिनार एवं कवि सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेकर आए चिड़ावा के प्रमुख सामाजिक चिंतक एवं अन्वेषी लेखक महेश कुमार शर्मा आजाद तथा आरआर फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर राधेश्याम ऑपरेटर कार्यक्रम के समापन के बाद चैन्नई, पांडिचेरी, महावलिपुरम, त्रिवेंद्रम तथा कन्याकुमारी, हैदराबाद का भ्रमण करते हुए आज अपने गृहनगर चिड़ावा पहुंचे। आजाद ने बताया कि अपनी दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान उन्होंने चैन्नई में श्री कनक्या परमेश्वरी देवी कला एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय मरीना बीच पांडिचेरी में अरविंद आश्रम बीच पांडिचेरी प्रवेश द्वार, महावलिपुरम में ऐतिहासिक धरोहरों को, कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद राॅक मेमोरियल प्वाइंट, महात्मा गांधी स्मारक मण्डपम, वेक्स म्यूजियम, एक हजार साल पुराने शिव मंदिर, तिरूपति बालाजी मंदिर तथा भारत माता मंदिर देखते हुए हैदराबाद पहुंचे। हैदराबाद में उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी का भ्रमण कर शाम को नागोल क्षेत्र में 63 फीट ऊंची श्री गणेश जी की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया। हैदराबाद में सोमवार को उन्होंने तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र के लोकप्रिय हिंदी अखबार डेली हिन्दी मिलाप के संपादक प्रकाश जैन से मुलाकात कर उनसे दक्षिण भारत में हिंदी पत्रकारिता की दशा और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी हासिल की। अन्वेषी लेखक महेश आजाद ने बताया कि उन्होंने अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान उक्त स्थलों का पारंपरिक भोजन ही ग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि आजाद तथा राधेश्याम ऑपरेटर को हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में दिए गए उनके विशेष योगदान को देखते हुए तमिलनाडू हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित होकर गृह प्रदेश की राजधानी जयपुर पहुंचने पर अमृत माटी इंडिया ट्रस्ट के चेयरमैन डाॅ. अंजनी कुमार किरोड़ीवाल ने जयपुर स्टेशन पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here