श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन झुंझुनूं में 13 सितंबर से

0
21

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ऋषि सेवा समिति चूरू एवं झुंझुनू के सनातन प्रेमी व भक्तगणों द्वारा श्रीमति सुंवादेवी डूंगरमल पाटोदिया सभागार श्री मुनि आश्रम अतिथि भवन खेमी शक्ति रोड झुंझुनूं में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 13 से 20 सितंबर तक किया जा रहा है। परम पूज्य कथा मर्मज्ञ काशी निवासी अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता श्री विद्या सिद्ध एवं ज्योतिष सम्राट राघव ऋषि महाराज व्यास पीठ को सुशोभित करेंगे एवं अपने मुखारबिंद से ओजस्वी, ललित एवं रसमयी मधुर वाणी द्वारा कथामृत का रसास्वादन कराएंगे। कथावाचक राघव ऋषि महाराज अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वक्ता, संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा, श्रीमद्देवीभागवत कथा एवं शिव महापुराण व विष्णुमहापुराण कथा मर्मज्ञ भारतीय संस्कृति की एक अमूल्य निधि है। आप इस युग के चेतना पुरूष एवं प्रज्ञावान गृहस्थ संत है। आपकी अमृतवाणी रसमयी एवं आकर्षक कथा शैली ने देश विदेश में अनेकानेक भक्तों को आकर्षित किया है। आपकी कथा में संगीत की रसमयी अमृतधारा प्रवाहित होती रहती है। आपने सबसे पहले श्रीराम कथा मात्र सात वर्ष की आयु में काशी के विद्वानों के समक्ष गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा स्थापित संकटमोचन हनुमान जी मन्दिर के प्रांगण में प्रस्तुत की थी। तब से लेकर आज तक आप एक गृहस्थ संत के रूप में इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं। ‘श्री’ ही भौतिक जीवन के सुख-समृद्धि का प्रमुख आधार है। आपको श्री विद्या सिद्धि प्राप्त है तथापि आप उसका उपयोग स्वयं के लिए न करके लोकहित में करते हैं। कोई भी व्यक्ति आपसे’ श्री’ सम्पन्न होने के लिए इस दिशा में’ श्री दीक्षा’ प्राप्त कर सकते हैं। कथा का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक रहेगा। कथा के सहयोगी एवं साधक हुकमीचंद लोहिया चुरू, सुशीला थीरानी मुम्बई, रमेशचन्द्र गुप्ता जयपुर, नवलकिशोर जाखोटिया अहमदाबाद, महेश पारीक फतेहपुर, राजेश सोनी चूरू, अजय लोहिया चूरू, सुशील लोहिया चूरू, मधु शिवकुमार खेमका चूरू, अशोक विमल खेमका चूरू, मुरारीलाल कन्दोई चूरू, सौरभ विष्णु सर्राफ रतननगर, राजेश ओझा चूरू, मनीष बजाज चूरू, अनिल कल्याणी जयपुर, झुंझुनूं से गणेश कुमार हलवाई, सुभाष जालान, डॉ. डीएन तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, प्रदीप पाटोदिया, राजकुमार मोरवाल, रामानन्द पाठक, विपुल छक्कड़, नितिन रूंगटा, ललित जोशी, श्रीकान्त पंसारी, रूपेश तुलस्यान, महेश बसावतिया, नरेश ठठेरा, संदीप गोयल, रानी ठठेरा, सुमित गाडिया, अशोक सुल्तानिया एवं पवन सोनी सहित अन्य जन कथा को लेकर बेहद उत्साहित है एवं व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रयासरत है।

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here