श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा 35वां गणेश महोत्सव

0
14

सोनी मार्केट पांडाल में हो रही विशेष पूजा-अर्चना, स्वर्णकार सभा समिति और मराठा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा आयोजन

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
टाउन में स्वर्णकार सभा समिति एवं मराठा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 35वां श्री गणेश महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सोनी मार्केट स्थित पांडाल में प्रतिदिन प्रातः और सायं आरती के साथ विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। छठे दिन की पूजा-अर्चना का दायित्व बाबू मराठा, रियांश मराठा, पाण्ठे मराठा और संम्पत मराठा परिवार ने निभाया। इस अवसर पर पंडित राकेश पांडे और मुकेश पांडे ने वेद-मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधानपूर्वक श्री गणपति की पूजा संपन्न करवाई। पूजा में स्वर्णकार सभा समिति, मराठा मंडल और नगर के अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गणपति बप्पा से मंगलकामनाएं कीं।

शोभायात्रा और विसर्जन की तैयारियां तेज

समिति अध्यक्ष मुरलीधर सोनी ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन आरती और पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 3 सितम्बर को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति गीतों और भजन संध्या से वातावरण भक्तिमय बनेगा। वहीं 5 सितम्बर, शुक्रवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए गंगानगर रोड स्थित नहर तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, झांकियां और भक्तगण शामिल होकर आयोजन को विशेष बनाएंगे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर गणेश महोत्सव की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here