100 मीटर दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद में खिलाड़ियों ने बिखेरा हुनर, बारिश के चलते कबड्डी प्रतियोगिता स्थगित
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गांव ख्याली में रविवार को केशरोजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा। शनिवार रात्रि को मेड़ी में डेरूं कलाकारों द्वारा रात जगाई गई। खेल प्रभारी नागेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि रविवार को आयोजित 100 मीटर दौड़ में मनीष कुमार सतनाली प्रथम, अभिषेक कुमार पिलानी द्वितीय और तिलक कुमार सतनाली तृतीय स्थान पर रहे। नागेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ऊंची कूद में वेदप्रकाश नारनौल प्रथम, लोकेंद्रसिंह ख्याली द्वितीय और अभिषेक कुमार पिलानी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लंबी कूद में अभिषेक कुमार पिलानी प्रथम, वेदप्रकाश नारनौल द्वितीय और राहुल पूनियां खोरी तृतीय स्थान पर रहे। इस मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। हालांकि बारिश के कारण कबड्डी प्रतियोगिता को बीच में ही रोकना पड़ा। कबड्डी की शेष रही दस टीमों को तीन तीन हजार रुपए बराबर राशि और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अन्य खेलों के विजेता, उप विजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पूर्व सरपंच बजरंगसिंह शेखावत, नोपसिंह शेखावत, लादूसिंह शेखावत, दशरथसिंह शेखावत, फिल्म निर्माता राजेंद्रसिंह शेखावत, हनुमान सहारण लोहसना बड़ा, भगत रंगपालसिंह शेखावत और करणीसिंह शेखावत, लालचंद प्रजापत आदि ने पुरस्कृत किया। लादूसिंह शेखावत, कासम अली, यूनुस अली, राजेंद्रसिंह शेखावत, मोहरसिंह शेखावत आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन नागेंद्रसिंह शेखावत ने किया। इस दौरान कवि दिग्विजय सिंह गोगटिया ने अपनी कविताओं की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर खेमचंद शर्मा, एडवोकेट योगेंद्रसिंह शेखावत, योगराजसिंह शेखावत, राकेश कुमार प्रजापत, निरंजनसिंह शेखावत, ओंकारसिंह शेखावत, राहुल सिंह, संजय सिंह, व्याख्याता वीरेंद्र सिंह, महेंद्र प्रजापत, गिरधारी स्वामी, अरिदमन सिंह, नाइफ अली, राकेश कुमार, जितेंद्रसिंह, रोमिल सिंह आदि ने आयोजन में सहयोग किया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च