किसानों के धरने को 606 दिन पूरे हुए

0
3

चिड़ावा।किसान सभा के बैनर तले शुक्रवार को नहर सत्याग्रह आंदोलन के अनिश्चितकालीन धरने को 606 दिन पूरे हो गए है। शुक्रवार को लाल चौक के धरने की अध्यक्षता बिजेंद्र शास्त्री ने की तथा क्रमिक अनशन पर जगराम जोगी बैठे। अध्यक्षता करते हुए शास्त्री ने कहा कि चाहे राज्य सरकार या केन्द्र सरकार यमुना जल समझौता लागू करवाने में कितना ही ढील कर समय बर्बाद करें। जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनावों में करके दिखा देगी। झक मारकर हमारे हक का सिंचाई का पानी देना पड़ेगा। धरने पर कामरेड ताराचंद तानाण, राजेन्द्र सिंह चाहर, सुमेर सिंह बेसरवाल, बजरंगलाल बराला, प्रमोद कुमार शर्मा, सुभाषचंद्र लुणायच, कपिल तेतरवाल आदि बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here