महर्षि अंगिरा ॠषि की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

0
2

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सूर्य विहार में स्थित विश्वकर्मा भवन प्रांगण में श्री अंगिरा ॠषि जी की जयंती के सुअवसर पर अध्यक्ष बनवारीलाल जांगिड़ द्वारा अंगिरा ॠषि जी की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित किया गया। अमरनाथ बंदूकिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया व सभी समाज बंधुओं द्वारा पुष्प अर्पित कर भगवान अंगिरा ॠषि जी की पूजा आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जयंती के अवसर पर समाज बंधुओं द्वारा नागरमल महामंत्री अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा झुंझुनूं, शिवकुमार मैनेजर, ओमप्रकाश जांगिड़ तहसील अध्यक्ष नवलगढ़, भागीरथप्रसाद उपाध्यक्ष, लादूराम कोषाध्यक्ष, सुनिल सिद्धड़, नंदलाल आमेरिया चिड़ावा आदि वक्ताओ ने महर्षि अंगिरा ॠषि जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सभी समाज बंधुओं द्वारा आपस में विचार विमर्श कर जांगिड़ समाज विकास समिति की कार्यकारिणी का विस्तार कर सदस्यों की संख्या बढाने का निर्णय लिया गया व सभी समाज बंधुओं से निर्माणाधीन विश्वकर्मा भवन मे आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर शिवचंद, निरजंन दनेवा, हरिकिशन, दिनेश कुमार बंदूकिया, ओमप्रकाश तहसील अध्यक्ष चिड़ावा, विनोद कुमार सिद्धड़ तहसील अध्यक्ष झुंझुनूं, सत्यवीर, देवेन्द्र कुमार, राजेश कुमार लालपुर, जगदीश प्रसाद, गुलझारीलाल ढाकामण्डी, सुनिल कुमार व कैलाशचंद्र जांगिड़ आदि मौजूद थे। सभा के अंत में अध्यक्ष बनवारीलाल जांगिड़ द्वारा उपस्थित सभी समाज बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात सचिव श्रवण कुमार जांगिड़ द्वारा सभी को प्रसाद वितरण कर सभा का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here