अंकित सोहू ने किया ट्रांसप्लांट खेलों में कमाल, लहराया परचम

0
7

कोलसिया। जर्मनी के ड्रेसडेन शहर में आयोजित 25वें वर्ल्ड ट्रांसप्लांट खेलों में महला की ढाणी टीटनवाड़ के युवा खिलाड़ी अंकित सोहू ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न केवल भारत बल्कि राजस्थान का नाम भी विश्व पटल पर गौरवपूर्ण रूप से स्थापित किया। उन्होंने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मैडल और लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर अपनी मेहनत और समर्पण का लोहा मनवाया। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर महला की ढाणी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, बामलास के पूर्व सरपंच दारासिंह और सोसायटी अध्यक्ष शंकर महला शामिल थे। स्वागत समारोह में युवा खिलाड़ी अंकित सोहू के जीवन और संघर्ष की सराहना की गई। मुख्य अतिथि शुभकरण चौधरी ने कहा कि अंकित ने अपनी लगन, परिश्रम और अदम्य साहस से यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियां भी सपनों को रोक नहीं सकतीं। उनकी यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह में ग्रामवासियों ने माला, साफा पहनाकर और मुंह मीठा कराकर अंकित का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञात रहे कि अंकित की दोनों किडनी खराब हो जाने पर उनकी माता ने अपनी किडनी दान करके उन्हें दूसरा जीवनदान दिया। यह प्रेरक उदाहरण समाज में निस्वार्थ सेवा और मातृभक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। स्वागत समारोह में प्राण चौधरी, नाहरसिंह महला, प्रभु महला, श्रीपाल महला, होशियार महला, रामनिवास महला, श्योलाराम ढाका, बूंटीराम ढाका, गोकलराम ढाका, चरणसिंह महला, राकेश महला, सागर जांगिड़, मनीराम खेदड़, रामेश्वर खेदड़, मनोज महला, सुनिल महला, दलीप खेदड़, राजू खेदड़, श्रीकृष्ण महला, जगदेव महला, फूलाराम महला, मदन गोपाल, मदन महला, राजवीर महला, मनीष ढाका, महेश सोहू, इंद्राज महला और धरमचंद महला सहित अनेक ग्रामीण और युवा उपस्थित थे। समारोह का मंच संचालन संदीप महला ने किया। अंकित सोहू की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का विषय है। बल्कि पूरे प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here