डिजिटल संसाधनों के प्रभावी उपयोग व तकनीकी दक्षता को लेकर डाइट चूरू में आयोजित हुआ प्रशिक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर
चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यालयों में तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग की दृष्टि से पीएम ई-विद्या डीटीएच कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी सातों ब्लॉकों के लगभग 80 प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं डाईट प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंह राठौड़ ने कहा कि आज के समय में डिजिटल शिक्षा ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कुंजी है। पीएम ई-विद्या जैसे प्लेटफ़ॉर्म से शिक्षक और विद्यार्थी दोनों नई दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। डाइट चूरू का यह प्रयास भविष्य की पीढ़ी को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रशिक्षण प्रभारी उप प्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रधानाचार्यों की सक्रिय भागीदारी इस कार्यशाला की सबसे बड़ी उपलब्धि है। डिजिटल संसाधनों के उपयोग से शिक्षा अधिक रोचक, सुलभ और प्रभावी बन सकती है। राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पीएम ई विद्या पहल को 6 प्रमुख घटकों के माध्यम से क्रियान्वित किया जा गया है। जिसमें दीक्षा वन नेशन, वन डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में स्कूली शिक्षा के लिए डिजिटल अवसंरचना, डीटीएच टीवी चौनल वन क्लास-वन चौनल के रूप में स्कूली शिक्षा के लिए, स्वयं स्कूल शिक्षा के लिए एमओओसी प्रारूप में पाठ्यक्रम, कम्युनिटी रेडियो स्टेशन और पॉडकास्ट स्कूली शिक्षा के लिए, दिव्यांग छात्रों के लिए ई-कंटेंट स्कूली शिक्षा के लिए आईआईटी-पीएएल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आदि 06 घटकों को मल्टीमॉडल एक्सेस के लिए सक्षम किया गया है। डाइट उप प्राचार्य नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह इस कार्यशाला के राज्य संदर्भ व्यक्ति सुनील शर्मा की ओर से बनाए गए ही कंटेंट राष्ट्रीय स्तर दूरदर्शन चौनल पर प्रसारित हो रहे है। जिनके अनुभव का लाभ इस कार्यशाला में प्रदान किया गया। प्राचार्य मुकुल भाटी ने कोड चुरु कार्यक्रम के बारे में बताया।सचिन कुमार ने नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष में ही कंटेंट का महत्व बताया। संयोजक दशरथ नैन और सुरेश डूडी ने प्रशिक्षण के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर डाइट के आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी शेखावत तथा महेंद्र शर्मा व प्राचार्य बालकृष्ण शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ई-लर्निंग की बढ़ती उपयोगिता पर जोर दिया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च