ब्रह्माकुमारीज ने दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में लगाया रक्तदान शिविर

0
21

विश्व बंधुत्व दिवस पर झुंझुनूं में रक्तदान कर किया सेवा और समर्पण का संदेश, दर्जनों रक्तदाताओं ने लिया भाग

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भगवान दास खेतान अस्पताल में ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर ब्रह्माकुमारीज द्वारा संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य स्मृति एवं विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ। बीके साक्षी बहन ने अतिथियों को तिलक लगाया। शिविर का शुभारंभ झुंझुनूं ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी अमृत दीदी, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील, पूर्व जलदाय विभाग चीफ इंजीनियर मालीराम वर्मा, परमेश्वर हलवाई, पवन सैनी राज्य प्रभारी, पूर्व तहसीलदार मंगलचंद सैनी, पूर्व मैनेजर मोहनलाल, श्रीराम किरोड़ीवाल, डॉ. पितराम सिंह गोदारा, महेंद्र लमोरिया द्वारा परिसर में दादी को पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने अपने संबोधन में सभी रक्तदाताओं को शुभ प्रेरणाएं दी तथा नेक कार्य के लिए उत्साह बढ़ाया। अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि संस्था की समाज सेवा प्रभाग का भी ऐसे महान आयोजन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान महादान है। एक रक्तदाता कम से कम तीन लोगों को जीवन दान देता है और कहा कि ब्रह्माकुमारीज जो राजयोग मेडिटेशन सिखाती हैं। वह आज के दौर में बहुत आवश्यक है। क्योंकि मन की शांति के बिना जीवन व्यर्थ है। झुंझुनूं संचालिका राजयोगिनी अमृत दीदी ने सभी रक्तदाताओं को व अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस मौके पर सज्जन, बिमला देवी, मीनू खेतान, पवन, रविंद्रसिंह शेखावत, गोविंदसिंह, सुरेंद्र, हेमराज, ब्रह्मदत्त आदि ने रक्तदान किया।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here