डीवीपी मैनेजिंग काउंसिल के चुनाव संपन्न

0
16

राजेश झुनझुनवाला अध्यक्ष एवं मुकेश पारीक सचिव बने, योगेंद्र शर्मा एवं अनिल जसरापुरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया

डूंडलोद।स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ की वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। डीवीपी के वरिष्ठ आजीवन सदस्य महावीरप्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिए डीवीपी की मैनेजिंग काउंसिल के चुनाव हुए। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सीए राजेश कुमार झुनझुनवाला को अध्यक्ष एवं मुकेश पारीक को सचिव बनाया गया। अन्य पदाधिकारियों में योगेंद्र रमाकांत शर्मा एवं अनिल जसरापुरिया को उपाध्यक्ष, सीताराम जीनगर को संयुक्त सचिव, हरिराम बेड़िया को कोषाध्यक्ष, सुभाषचंद्र भूत को संयुक्त कोषाध्यक्ष बनाया गया। शिक्षाविद डॉ. केडी यादव को डीवीपी का मुख्य सलाहकार एवं वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी सुरेश मिश्रा को खेल सलाहकार मनोनीत किया गया। इसके अलावा राधाकिशन दमानी, रामप्रकाश पोद्दार, रामविलास बूबना, जितेंद्र रमाकांत शर्मा, महेश कुमार अग्रवाल, सीए दिनेश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता भोड़कीवाले, डीजे मित्तल, अनिल अग्रवाल लुहारुका, पवन कुमार झुनझुनवाला एवं दिनेश कनोडिया को काउंसिल का सदस्य बनाया गया। अरुण भूत, दिनेशचंद्र यादव, रणजीतसिंह भाटी, हुसैन खान, अशोक कुमार सैन, सारिका, ममता सहल, विपिन शर्मा एवं कविता अग्रवाल को विभिन्न श्रेणियां में नामित सदस्य के रूप में काउंसिल में शामिल किया गया है। बैठक में डीवीपी के आजीवन, पैटर्न एवं ट्रस्टी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में डीवीपी के वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय खातों एवं वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। प्राचार्य एसके शर्मा ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महावीरप्रसाद शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here