राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने पिलानी के कल्पवृक्ष फॉर्मेसी कॉलेज की मान्यता निरस्त की

0
14

पिलानी।राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर ने सत्र 2025-26 के लिए पिलानी स्थित कल्पवृक्ष कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी को डी फार्मा (डिप्लोमा इन फॉर्मेसी) कोर्स की मान्यता देने से इनकार कर दिया है। विश्वविद्यालय की निरीक्षण मंडल की बैठक दिनांक 14 अगस्त 2025 को आयोजित हुई, जिसमें यह बड़ा निर्णय लिया गया। विश्वविद्यालय के अनुसार कल्पवृक्ष कॉलेज ने डी. फार्मा कोर्स की 60 सीटों के लिए नवीन सम्बद्धता के लिए आवेदन किया था। लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संस्थान के पास नियमानुसार दो एकड़ परिवर्तित भूमि उपलब्ध नहीं है। यही वजह रही कि विश्वविद्यालय ने कॉलेज का आवेदन निरस्त करने का निर्णय लिया। यही स्थिति जालौर के एक अन्य संस्थान सुंधा नेट ऑफ हायर स्टडीज के साथ भी रही। दोनों कॉलेजों के आवेदन विश्वविद्यालय ने खारिज कर दिए हैं। निर्णय के अनुसार, कॉलेज द्वारा जमा करवाई गई सम्बद्धता राशि में से प्रोसेसिंग शुल्क काटकर शेष राशि विश्वविद्यालय द्वारा लौटाई जाएगी। इसके लिए संस्थानों को अपने बैंक खाते का विवरण और कैंसिल चैक संलग्न कर आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस फैसले के बाद पिलानी के कल्पवृक्ष कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि संस्थान को आगामी शैक्षणिक सत्र में डी. फार्मा कोर्स चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here