भादवी छठ पर होंगे दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम

0
18

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
देसूसर गांव के भरगड़ों की ढाणी स्थित भगवान श्री देवनारायण मंदिर पर भादवी छठ के अवसर पर दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम होंगे। मंदिर कमेटी सदस्यों ने बताया कि लोकदेवता भगवान श्री देवनारायण के प्रिय घोड़े नीलाधर के 1114वें जन्मोत्सव को भावदी छठ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर 28 अगस्त को रात्रिकालीन भजन संध्या होगी। जबकि 29 अगस्त को भादवी छठ पर भगवान श्री देवनारायण के मंदिर में पूजा-अर्चना होगी। उसके बाद भंडारे की शुरुआत के साथ मंदिर परिसर में मेला भरेगा।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here