नगर परिषद झुंझुनूं के न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी एक सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

0
21

स्वच्छ भारत मिशन शहरी के विभिन्न घटक का करेंगे निरीक्षण

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रदेश के शेखावाटी अंचल की निकाय नगर परिषद झुंझुनूं के लिए माननीय जिला लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता आगामी एक से तीन सितंबर तक तीन दिवसीय झुंझुनूं शहर के दौरे पर रहेंगे। न्याय मित्र गुप्ता के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी) एकीकृत कार्यालय उदयपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुप्ता द्वारा एक से तीन सितंबर 2025 तक उक्त निकाय में “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत निर्देश अनुसार किए जा रहे कार्यों का सघन निरीक्षण किया जाएगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि स्वच्छता में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। शहर में गंदगी कचरा कहीं पर नहीं दिखना चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, अतिक्रमण सड़कों पर, नाईट स्वीपिंग, सड़कों पर जानवर, सड़कों की स्थिति, सड़कों पर लाइटें, कचरा यार्ड, सड़कों पर पानी भराव, प्लास्टिक पर प्रतिबंध, वार्डों में कर्मचारी सफाई, हवेलियों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक टॉयलेटों की सफाई दिन में, रोड लाइटें, आमजन की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, दीवारों की सफाई, पेंटिंग कार्य सहित अन्य प्रमुख घटक का निरीक्षण किया जाएगा।

नगर परिषद ने पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की, स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदर्शन में सुधार हुआ

न्याय मित्र गुप्ता द्वारा गत एक अगस्त को माननीय न्यायालय को पत्र प्रेषित करते हुए नगर परिषद झुंझुनूं के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय पर सूचनाओं और रिपोर्ट नहीं प्रस्तुत किए जाने और राजकीय कार्यों में लापरवाही रखने पर अनुशासनात्मक तथा स्वच्छ भारत मिशन पर किए गए खर्चों को भ्रष्टाचार निरोधक विभाग से जांच किए जाने का अनुरोध किया गया था। जिस पर गत पांच अगस्त को नगर परिषद झुंझुनूं आयुक्त द्वारा न्याय मित्र गुप्ता को एक पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि न्याय मित्र गुप्ता के निर्देश अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न घटक पर नगर परिषद द्वारा पूर्ण गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा रहा है। वहीं नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अपनी रैंकिंग में सुधार भी किया गया है। नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में ओडीएफ प्लस प्लस होने के कारण 1000 नंबर प्राप्त हुए है। नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में राज्य में 32 में से 16वां स्थान प्राप्त किया गया था व स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राज्य में 240 में से 101वां स्थान प्राप्त किया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में कुल 12500 अंक में से 5954 अंक प्राप्त किए गए है। राष्ट्रीय स्तर पर नगर परिषद की रैंक में सुधार हुआ। नगर परिषद द्वारा वाटर प्लस के लिए आवेदन नहीं किया गया। क्योंकि नगर परिषद क्षेत्र में 75 प्रतिशत क्षेत्र में सीवरेज नेटवर्क होना जरूरी है। इस कारण नगर परिषद को इस गतिविधि में जीरो नम्बर प्राप्त हुए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नगर परिषद द्वारा जीएफसी के लिए आवेदन नहीं किया गया। क्योंकि नगर परिषद क्षेत्र में आरडीएफ एवं कम्पोस्ट प्लान्ट व एमआरएफ प्लान्ट का होना आवश्यक है। उक्त प्लान्ट नहीं होने के कारण नगर परिषद को 1300 नम्बर नहीं प्राप्त हुए। वर्तमान में नगर परिषद द्वारा आरडीएफ प्लस कम्पोस्ट प्लान्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 80 प्रतिशत घरों से कचरा नियमित उठाया जाना, रेजिडेंशियल एवं कमर्शियल एरिया को 100 प्रतिशत सफाई करना, सार्वजनिक टॉयलेटों की सफाई सुचारू एवं नियमित होना, लैगेसी वेस्ट फर्म द्वारा कार्य न करने से कार्य में दिक्कत आना, शिकायतों का नियमित निस्तारण, रोड लाइटों का प्रतिदिन मरम्मत कार्य, पशुओं को गौशाला में छोड़ने का कार्य चलना बताया गया है। समस्त कार्यों की जांच कर उच्च स्तरीय पर रिपोर्ट एवं कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here