राजलदेसर । मदन दाधीच
कस्बे की राजकीय महाविद्यालय में सोमवार सुबह नए शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम सेमिनार हॉल में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व सरस्वती वंदना के साथ किया गया । प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक सोच ,अनुशासन और समर्पण भाव के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कला संकाय के प्रभारी बीरबल महर्षि ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियमों से अवगत करवाया । डॉ. इमरान खान ने विद्यार्थियों को सेमेस्टर प्रणाली एवं पाठ्यक्रम के बारे में आवश्यक जानकारी दी । अंग्रेजी विषय की सहायक आचार्य डॉ. प्रतिभा मारोठिया ने जीवन कौशल ,भाषा सम्बंधित जानकारियां विद्यार्थियों के साथ साझा की । कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुलदीप स्यौराण ने आंतरिक अनुशासन कैरियर की संभावनाओं पर विद्यार्थियों को लाभांवित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी नीतू सिंह के द्वारा दी गयी । कार्यालय सहायक कर्मी दिलीप सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेकों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च