एमआरएस प्रनामी स्कूल के विराट मिश्रा ने जीता राज्य स्तरीय गतका चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल

0
23

चिड़ावा।विवेकानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय गतका चैंपियनशिप 2025 में रविवार को एमआरएस प्रनामी स्कूल चिड़ावा के होनहार खिलाड़ी विराट मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल अपने नाम किया। लेफ्टिनेंट आरडी शर्मा ने बताया कि विराट मिश्रा ने अंडर 14 वर्ष कैटेगरी वर्ग में छह टीमों को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करीब 11 जिलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन किया। विराट मिश्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार और शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।स्कूल संरक्षक बजरंगलाल शर्मा, निदेशक अनिल दाधीच, सचिव अरविंद दाधीच, प्रबंध निदेशक लेफ्टिनेंट आरडी शर्मा और प्रधानाचार्या निहारिका शर्मा ने विराट मिश्रा को उज्जवल भविष्य की कामना की। विराट की इस सफलता ने एमआरएस प्रनामी स्कूल, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here