एसपी जय यादव ने दिया फिटनेस का संदेश। बोले फिटनेस का डॉज, आधा घंटा रोज, युवाओं से नशे से दूर रहकर योग अपनाने की अपील
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में रविवार को चूरू पुलिस और फिट इंडिया, भारत सरकार के खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में विशेष खेल और योग सत्र का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक आईपीएस जय यादव ने किया। आयोजन में पुलिसकर्मियों के साथ ऋषि स्कूल के छात्र-छात्राओं और शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र के दौरान एसपी जय यादव ने कहा कि फिटनेस का डॉज, आधा घंटा रोज, इस मूलमंत्र को हमें अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिदिन योग करने की अपील का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।एसपी यादव ने कहा कि योग न केवल शरीर को निरोग बनाता है बल्कि युवाओं को नशे जैसे बुरे व्यसनों से भी दूर रखता है।उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में फिटनेस, अनुशासन और सामुदायिक भागीदारी की भावना को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगें। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में डीएसपी सुनील झाझड़िया के नेतृत्व में रस्साकस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस के जवानों ने जोरदार भागीदारी की। इसके बाद एसपी जय यादव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों, विद्यार्थियों और शहरवासियों ने पुलिस लाइन से नगर परिषद, रेलवे स्टेशन, नई सड़क होते हुए गढ़ चौराहे तक साइक्लिंग रैली निकाली।इस अवसर पर आकाश सिंघल द्वारा प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में एएसपी सतपाल सिंह, साइबर डिप्टी विजय मीणा, आरआई सतवीर सिंह, सीआई मुकुट बिहारी, सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह सहित बडी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और शहरवासी मौजूद रहे।