मोचीवाड़ा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में देर रात तक गूंजे भजनों के स्वर

0
75

कोटड़ी शक्ति सावित्री माता की भजन संध्या में भक्त हुए भक्ति रस में सराबोर

चूरू। मोचीवाड़ा स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर प्रांगण में शुक्रवार, 22 अगस्त की रात्रि को कोटड़ी शक्ति सावित्री माता की भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। देर रात तक चले इस भक्ति कार्यक्रम में श्रोता भजनों की मधुर धुनों पर झूमते नजर आए और वातावरण भक्ति रस में डूब गया। विशेष रूप से मातृशक्ति की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी भव्य व भावनात्मक बना दिया।स्थानीय कलाकार नोगा पंडित एंड पार्टी ने अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की स्वर लहरियों ने न केवल माहौल को भक्तिमय बना दिया बल्कि उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर कोटड़ी शक्ति सावित्री माता का पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जो सभी की आस्था का केंद्र बना। मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गादत्त हारित ने बताया कि यह आयोजन अमावस्या के उपलक्ष्य में किया गया था। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और रात्रि भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवभक्त मंडल के रतन बजाज और नितेश जोशी ने प्रमुख आयोजन भूमिका निभाई।भजन संध्या में महेश बावलिया, रवि दाधीच, विनोद ओझा, बजरंग संखत, रतन चौहान, रामबाबू सोनी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here