राजस्थान स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में सादुलपुर के योगेश खींचड़ ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

0
85

कजाकिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे योगेश

सादुलपुर | जयपुर में 12 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित 23वीं राजस्थान स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में सादुलपुर के योगेश कुमार खींचड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर सेंटर फायर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। योगेश ने कुल 285 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सुलखनिया बड़ा निवासी योगेश खींचड़ ने अपने जुनून और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। अब उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना है। योगेश आगामी 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में कजाकिस्तान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।योगेश के कोच सुबेदार बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “योगेश का पूरा ध्यान इस समय इंटरनेशनल मेडल जीतने पर है। वह दिन-रात मेहनत कर रहा है और उसकी लगन ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।इंडस शूटिंग अकादमी द्वारा योगेश को पूर्ण समर्थन प्रदान किया जा रहा है। अकादमी ने उसे प्रशिक्षण, संसाधन और मार्गदर्शन देकर उसके सपनों को नई उड़ान दी है।योगेश की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोगों को उससे आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक की उम्मीद है।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here