छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी साझा की, रॉकेट लॉन्चिंग और चंद्रयान-3 पर आधारित गतिविधियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र
बलंवतपुरा।डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में शनिवार को विज्ञान की अध्यापिका गायत्री निर्बान के नेतृत्व में ‘नेशनल स्पेस डे’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 10 की छात्राओं ने रॉकेट लॉचिंग की जानकारी प्रस्तुत की और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी रोचक बातें साझा की। विद्यालय में इस मौके पर सौर मंडल की रचना की गई और छात्राओं को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी दी गई। जिससे उनमें विज्ञान के प्रति रुचि जागृत हो सके। छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर प्रश्न पूछे तथा अपनी जिज्ञासाए साझा की। नेशनल स्पेस डे पर छात्रा भूमि गौरा ने शुभांशु शुक्ला का रोल अदा करते हुए अंतरिक्ष में बिताए अपने अनुभव बताए। अध्यापिका कविता शर्मा के नेतृत्व में चंद्रयान-3 से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के वैज्ञानिक है और देश के भविष्य निर्माता है। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने इस रचनात्मकता और छात्राओं की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और जिज्ञासा को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित था।