आज होगा ‘संडेज ऑन साईकिल’ अभियान का शुभारंभ

0
64

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे मुख्य अतिथि, देंगे ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ का संदेश

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन द्वारा रविवार को ‘संडेज ऑन साईकिल’ अभियान का एक विशेष राष्ट्रव्यापी संस्करण आयोजित किया जा रहा है। झुंझुनूं जिले में पहली बार इस ‘संडेज ऑन साईकिल’ अभियान का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) से अनुबंधित झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी व झुंझुनूं प्रगति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ये प्रस्तावित साइकिल रैली पुलिस लाईन झुंझुनूं से शहीद स्मारक झुंझुनूं तक आयोजित की जाएगी। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय इस अभियान के मुख्य अतिथि होंगे। जानकारी देते हुए झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन एवं झुंझुनूं प्रगति संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने बताया कि ‘संडेज ऑन साईकिल’ अभियान, खेल और युवा मामलों के मंत्री द्वारा 17 दिसंबर 2024 को शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन में अब तक 35 हजार 500 से अधिक स्थानों पर सात लाख से अधिक साइकिलिंग के प्रति उत्साही लोग शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 6.30 बजे से सात बजे तक पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में पतंजलि योग गुरु पवन सैनी के सानिध्य में पुलिस के जवान एवं शहर के गणमान्य लोगों का सामूहिक योग सेशन होगा। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एसपी हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना करेंगे। जिसमें सभी पुलिस अधिकारी, कार्मिक, झुंझुनूं शहर के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी व स्काउट के सदस्य, आमजन, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here