भाद्रपद अमावस्या के पावन अवसर पर झुंझुनूं में भक्ति और सेवा का संगम
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर शनिवार को विशाल भण्डारा का आयोजन सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं के तत्वावधान में श्री बसंतलाल सत्यनारायण जालान परिवार मुंबई व अहमदाबाद के सौजन्य से किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान ने बताया कि विशाल भंडारा का आयोजन राणी सती रोड चूणा चौक से बगड़ की ओर से जाने वाली रोड पर लगाया गया। जिसका शुभारंभ बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के संत सानिध्य में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख व भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि एवं मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा द्वारा मां भगवती श्री राणी सती जी दादी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ दुपट्टा, साफफा एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम कुशल कुशल संचालन डॉ. डीएन तुलस्यान ने किया। विदित है कि भंडारा स्थल सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा संचालित तुलस्यान बंसल सेवा सदन से लगता हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के श्रीमोहन तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, भरत कुमार तुलस्यान, इन्द्र तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, रामाकांत तुलस्यान, उत्तम तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, डॉ. डीएन तुलस्यान एवं कार्यक्रम संयोजक आशीष तुलस्यान सहित अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।