मारवाड़ी युवा मंच ने निभाया सामाजिक सरोकार, श्रद्धालुओं को पिलाई नींबू शिकंजी

0
25

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मारवाड़ी युवा मंच झुंझुनू शाखा के तत्वावधान में भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर चूणा चौक रानी सती रोड पर नींबू शिकंजी वितरण का शिविर लगाया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक गोपाल जालान ने बताया कि उक्त शिविर का शुभारंभ जिला प्रमुख एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरी व जीएसटी के जॉइंट कमिश्नर उमेश जालान द्वारा किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत दुपट्टा एवं साफा पहनाकर, माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. डीएन तुलस्यान ने किया। अतिथियों ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि गर्म मौसम में राह चलते लोगों को ठंडा व ताजगी भरा नींबू शिकंजी पिलाना न केवल शारीरिक प्यास बुझाने का कार्य है, बल्कि यह सेवा समाज में अपनत्व और मानवीय संवेदना का भी संदेश भी देती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष अंकित पोद्दार, सचिव सीए सौरभ रिंगसिया, कोषाध्यक्ष वैभव मोदी, उपाध्यक्ष राहुल खंड़ेलिया, अंकित चुड़ैलेवाला, उपमंत्री आकाश अग्रवाल, मंच संरक्षक डॉ. डीएन तुलस्यान, हरिश तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, सीए प्रशांत तुलस्यान, अभिषेक सर्राफ, मयंक सुलतानिया, मोहित अग्रवाल, केतन गाडिया, राहुल जालान, सचिन झुंझुनूंवाला, माधव तुलस्यान, गोपाल जालान, शुभम बंसल, तन्मय तुलस्यान, स्त्री शक्ति की ललित राठौड़, सुमन मिल, अन्य सदस्या व मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बारिश भी नहीं रोक पाई युवा जोश

युवा मंच के कार्यकर्ताओं की टीम को सेवा में बारिश भी नहीं रोक पाई। युवा मंच के सदस्यों के परिवार की महिलाएं एवं बच्चों ने भी सेवा कार्य किया। अमावस्या को दोपहर में बारिश आ गई परंतु युवाओं की टीम ने बारिश के दौरान भी टेंट में तिरपाल लगाकर आने जाने वाले दर्शनार्थियों को निम्बू शिकंजी भीगते हुए भी वितरण की। उनमें उत्साह इतना अधिक था कि उन्होंने ट्रे में शिकंजी के गिलास आस-पास के क्षेत्र में आने जाने वाली गाडियों में बैठे दर्शनार्थियों को भी सर्व किए। इतना ही नहीं मंच सदस्यों के परिवार की महिलाएं एवं बच्चों ने भी शिविर में आकर सेवा कार्य किया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here