कर्तव्य के साथ बुजूर्ग सेवा का धर्म निभाया महिला थानाधिकारी अभिलाषा ने

0
15

अम्मा पुकारते पुकारते एक—एक महिला को बुलाया, भीड़ से बचाकर अपने हाथों से नहलाकर किया सेवा कार्य

लोहार्गल।शनिवार को अमावस्या के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचे। इस स्नान के दरमियान एक संदेशपरक तस्वीर सामने आई। जिसमें महिला थाने की एसएचओ अभिलाषा ने ना केवल कानून व्यवस्था संभालकर अपना कर्तव्य निभाया। बल्कि खुद ही वर्दी में कुंड के पानी में उतरकर नहाने के लिए जद्दोजहद कर रही बुजूर्ग महिलाओं को स्नान करवाया। दरअसल भाद्रपद अमावस्या के दिन झुंझुनूं के उदयपुरवाटी स्थित पवित्र तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम पर दिनभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। अमावस्या के दिन सूर्य कुंड में स्नान करना पवित्र घाट की मान्यता रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस प्रशासन की भी माकूल व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था में सुबह से अपनी ड्यूटी दे रही झुंझुनूं महिला थानाधिकारी अभिलाषा ने ड्यूटी के साथ मानवीय धर्म कर्म का फर्ज भी निभाया है। अमावस्या पर सूर्य कुंड में स्नान करने पहुंची बुजूर्ग महिलाएं जब अधिक भीड़ के कारण गोमुख से पानी लेने में कड़ी मशक्कत कर रही थी तो उन्हें देखकर वहां ड्यूटी पर तैनात थानाधिकारी अभिलाषा ने खुद महिला पुलिसकर्मियों के साथ कमान संभाली और वे कुंड में स्थित गोमुख के पास कुंड में वर्दी के साथ ही बैठकर एक-एक कर बुजूर्ग महिलाओं को स्नान कराने में लग गई। स्नान कराते हुए भी थानाधिकारी अम्मा अम्मा पुकारते हुए एक-एक को आगे बढ़ाते गई। यह देखकर महिलाएं भी पुलिस के इस चेहरे को देखकर काफी खुश नजर आई। जिसके कारण कुंड पर महिलाओं की भीड़ पर भी काबू देखा गया। थानाधिकारी अभिलाषा का यह विडियो सामने आया तो केवल पुलिस विभाग के अधिकारियों में ही नहीं, बल्कि हर कोई इनके इस नेक काम की सराहना करते नजर आ रहे हैं।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here