महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिदरसर में सामुदायिक बाल सभा व नो बैग डे का आयोजन

0
24

पूर्व आईएएस प्रदीप कुमार बोरड़, कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग सहित कई अधिकारी रहे उपस्थित, बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिदरसर में सामुदायिक बाल सभा एवं नो बैग डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व आईएएस प्रदीप कुमार बोरड़ व जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग के अलावा डीईओ सैकंडरी राजेश मील तथा मनीराम मंडीवाल ने हिस्सा लिया। बाल सभा में बच्चों द्वारा समसामयिक विषयों पर बेहरतीन प्रस्तुति दी गई। जोगेंद्र तंवर द्वारा अपने जन्मदिन पर स्कूल के सभी छात्रों व अध्यापकों के लिए मिठाई व्यवस्था की गई। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष बनवारीलाल, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा एवं अभिभावकों की मौजूदगी में पीटीएम का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान दिनेश कुमार ने आभार जताया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here